रश्मि के शानदार सूट और साड़ी लुक्स करें ट्राई


By Shradha Upadhyay27, Feb 2023 01:00 PMjagran.com

लाजबाब एक्ट्रेस

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर अपनी रियल लाइफ और लुक्स को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। डीवा का हर लुक बेहद बेमिसाल होता है।

सूट और साड़ी कलेक्शन

ऐसे में आज हम आपको रश्मि का शानदार सूट और साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी फॉलो कर सकते हैं।

ब्लैक साड़ी

एक्ट्रेस का ये ब्लैक स्टाइलिश साड़ी लुक बेहद कातिलाना है। आप रश्मि के इस ऑल ओवर लुक को नाईट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

शरारा सूट

रश्मि इस पर्पल कलर शरारा सूट लुक ने बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। इस आउटफिट पर डीवा ने ओपन हेयर और झुमकी ईयर रिंग पहने हैं।

डिज़ाइनर साड़ी

एक्ट्रेस का ये येलो डिज़ाइनर साड़ी लुक आप हल्दी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

चिकनकारी सूट

रश्मि के इस नियोन कलर चिकनकारी सूट लुक को आप समर में कैरी कर सकती हैं।

समर परफेक्ट

साड़ी लवर्स के लिए समर सीजन में रश्मि का ये प्लेन पीच कलर साड़ी संग फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज लुक बेस्ट रहेगा।

टाई एंड डाई

रश्मि की ये लाइट कलर टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी संग हेवी वर्क ब्लाउज भी गर्मियों में कूल लुक देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

प्लस साइज गर्ल्स हुमा कुरैशी से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स