टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर अपनी रियल लाइफ और लुक्स को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं। डीवा का हर लुक बेहद बेमिसाल होता है।
ऐसे में आज हम आपको रश्मि का शानदार सूट और साड़ी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप भी फॉलो कर सकते हैं।
एक्ट्रेस का ये ब्लैक स्टाइलिश साड़ी लुक बेहद कातिलाना है। आप रश्मि के इस ऑल ओवर लुक को नाईट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
रश्मि इस पर्पल कलर शरारा सूट लुक ने बेहद गॉर्जियस दिख रही हैं। इस आउटफिट पर डीवा ने ओपन हेयर और झुमकी ईयर रिंग पहने हैं।
एक्ट्रेस का ये येलो डिज़ाइनर साड़ी लुक आप हल्दी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।
रश्मि के इस नियोन कलर चिकनकारी सूट लुक को आप समर में कैरी कर सकती हैं।
साड़ी लवर्स के लिए समर सीजन में रश्मि का ये प्लेन पीच कलर साड़ी संग फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज लुक बेस्ट रहेगा।
रश्मि की ये लाइट कलर टाई एंड डाई प्रिंट साड़ी संग हेवी वर्क ब्लाउज भी गर्मियों में कूल लुक देगी।