भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं, भारत की तरफ से ऐसा करने वाले वह दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अश्विन ने यह कीर्तिमान रचा है।
इससे पहले भारत की तरफ से यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ही कर सके हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में कुल 619 विकेट लिए हैं।
भले ही अश्विन विकेटों के मामले में अभी कुंबले से पीछे हों लेकिन सबसे तेज विकेट लेने के मामले में वह कुंबले से आगे निकल गए हैं।
जंबो के नाम से मशहूर गेंदबाज अनिल कुंबले ने अपना 500वां शिकार 105वें मैच में लिया था, वहीं आर. अश्विन ने यह कारनामा 98वें मैच में किया है।
अश्विन सबसे तेज 500 विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं, अश्विन से पहले मुथैया मुरलीधरन ने 87वें मैच में 500 विकेट लिए थे।
आस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वार्न ने 108 वें मैच में 500वां विकेट हासिल किया था। वार्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट लिए हैं।
वहीं आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने टेस्ट में 500वां विकेट 110वें मैच में हासिल किया था।
आर. अश्विन को 500 विकेट पूरे करने पर दर्शकों और उनके चाहने वालों की तरफ से बधाई मिल रही है। सचिन तेदुलकर ने अश्विन को ट्वीट कर बधाई दी है।
अश्विन ने 500 विकेट लेकर कीर्तिमान रच दिया है, साथ ही क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com