रविवार को आईपीएल का 42वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।
यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में हुआ। जिसमें कि मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाते हुए जीत का परचम लहराया।
हालांकि राजस्थान रॉयल्स ने 212 रन बनाए थे। इसी बीच रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में महज 4 ओवर में 27 रन देते हुए दो बड़े विकेट अपने नाम किए।
अश्विन ने ईशान किशन और कैमरून को आउट करने के साथ ही उन्होंने टी-20 में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
ऐसा कारनामा करते हुए अश्विन दूसरे नंबर के भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर युजवेंद्र चहल है।
चहल ने टी20 में अब तक 311 विकेट लिए हैं। हालांकि आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन छठे नंबर के खिलाड़ी है।
रविचंद्रन अश्विन ने टी20 में अब तक कुल 305 मैच खेले हैं। इस दौरान वह 300 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com