भारतीय अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहे हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अश्विन बड़ा करिश्मा कर सकते हैं। इससे पहले हुए मैच में अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए थे।
2 फरवरी यानी आज से शुरु हो रहे मैच में अश्विन भारत के दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कोच अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अश्विन, कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 4 विकेट दूर हैं।
रविचंद्रन अश्विव 4 विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे, अश्विन ने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट लिए हैं और 97वें मैच में वह 500 विकेट पूरे कर सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले मुकाबले में अश्विन ने 6 विकेट हासिल किए, हालांकि शुरुआत में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद भी टीम को 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं दिग्गज गेंजबाज अनिल कुंबले ने यह कीर्तिमान 105 मैचों में बनाया था, वहीं कुंबले ने अपने करियर के दौरान कुल 132 टेस्ट मैच खेले और 619 विकेट लेने में कामयाब रहे।
भारत की बात करें तो जंबो यानी अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए हैं, कुंबले के बाद अश्विन और कपिल देव ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट की बात करें तो मुरलीधरन ने सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं, मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com