रवींद्र जडेजा ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी


By Farhan Khan01, Mar 2023 07:04 PMjagran.com

होलकर स्टेडियम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है।

रवींद्र जडेजा

इस मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है।

भारत के दूसरे खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 500 से विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

कपिल देव

हालांकि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह कारनामा किया था।

करियर

कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाने के साथ 434 और 253 विकेट चटकाए।

प्लेयर ऑफ द मैच

रवींद्र जडेजा को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

आठवीं बार

जडेजा को भारत में आठवीं बार टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सचिन तेंदुलकर

इसके साथ जडेजा ने क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

8 बार

सचिन को भी टेस्ट में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।

टेस्ट रैंकिंग में रवि चंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास