भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा अंतिम मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक और कीर्तिमान हासिल कर लिया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 से ज्यादा रन और 500 से विकेट लेने वाले रवींद्र जडेजा भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
हालांकि इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यह कारनामा किया था।
कपिल देव ने अपने क्रिकेट करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेलें। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 5248 और 3783 रन बनाने के साथ 434 और 253 विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा को सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।
जडेजा को भारत में आठवीं बार टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इसके साथ जडेजा ने क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
सचिन को भी टेस्ट में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।