बृहस्पति चालीसा का पाठ करने से होगा कष्टमुक्त जीवन


By Farhan Khan25, May 2023 01:36 PMjagran.com

भगवान विष्णु

सप्ताह के 7 दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है।

मनोवांछित फल

गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा-उपासना करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

गुरु ग्रह मजबूत

इसके अलावा कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और गुरु मजबूत होने से जातक को मनचाही नौकरी मिलती है।

संतान की प्राप्ति

विवाहित महिलाओं को सुख, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है और अविवाहितों की जल्दी शादी होती है।

व्रत

हालांकि ज्योतिष महिलाओं को इस दिन व्रत करने की सलाह दी जाती हैं। ताकि उनके संतान का स्वास्थ्य अच्छा हो सके।

पाठ

आप भी अगर भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि पाना चाहती हैं, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय बृहस्पति चालीसा का पाठ और विष्णु जी की आरती अवश्य करें।

दोहा

प्रनवउँ प्रथम गुरु चरण, बुद्धि ज्ञान गुन खान। श्री गणेश शारद सहित, बसों हृदय में आन॥ अज्ञानी मति मंद मैं, हैं गुरु स्वामी सुजान। दोषों से मैं भरा हुआ हूँ तुम हो कृपा निधान॥

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इस तरह सोएंगे तो घर में बनी रहेगी सुख-समृद्धि