सप्ताह के 7 दिन किसी न किसी देवी को समर्पित होते हैं। गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है।
गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति की पूजा-उपासना करने से जातक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
इसके अलावा कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है और गुरु मजबूत होने से जातक को मनचाही नौकरी मिलती है।
विवाहित महिलाओं को सुख, सौभाग्य और संतान की प्राप्ति होती है और अविवाहितों की जल्दी शादी होती है।
हालांकि ज्योतिष महिलाओं को इस दिन व्रत करने की सलाह दी जाती हैं। ताकि उनके संतान का स्वास्थ्य अच्छा हो सके।
आप भी अगर भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि पाना चाहती हैं, तो गुरुवार के दिन पूजा के समय बृहस्पति चालीसा का पाठ और विष्णु जी की आरती अवश्य करें।
प्रनवउँ प्रथम गुरु चरण, बुद्धि ज्ञान गुन खान। श्री गणेश शारद सहित, बसों हृदय में आन॥ अज्ञानी मति मंद मैं, हैं गुरु स्वामी सुजान। दोषों से मैं भरा हुआ हूँ तुम हो कृपा निधान॥
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com