ऐसे करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, दूर होगी गरीबी


By Farhan Khan18, Aug 2023 04:50 PMjagran.com

मां लक्ष्मी

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहकर संबोधित किया जाता है। मां लक्ष्मी की कृपा होने से जीवन में सुख, शांति, धन और समृद्धि बनी रहती है।

पाठ

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी जी को समर्पित है। ऐसे में शुक्रवार के दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से साधक को विशेष फलों की प्राप्ति होती है।

दोहा

मातु लक्ष्मी करि कृपा करो हृदय में वास। मनोकामना सिद्ध कर पुरवहु मेरी आस॥

सोरठा

यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करुं। सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥

चौपाई

सिन्धु सुता मैं सुमिरौ तोही। ज्ञान बुद्घि विघा दो मोही॥

श्री लक्ष्मी चालीसा

श्री लक्ष्मी चालीसा तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरवहु आस हमारी॥ जय जय जगत जननि जगदंबा सबकी तुम ही हो अवलंबा॥

जाप

तुम ही हो सब घट घट वासी। विनती यही हमारी खासी॥ जगजननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥

मंत्र

विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। कृपा करौ जग जननि भवानी॥ केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। सुधि लीजै अपराध बिसारी॥

पाठ

कृपा दृष्टि चितववो मम ओरी। जगजननी विनती सुन मोरी॥ ज्ञान बुद्घि जय सुख की दाता। संकट हरो हमारी माता॥

नकारात्मक शक्तियों को घर से दूर रखने के लिए करें ये उपाय