हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है, यह पौधा भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है। तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है।
तुलसी का पौधा हर घर में पाया जाता है, इस पौधे की रोजाना पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
तुलसी की पूजा रोजाना करने से भक्तों के जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं, तुलसी माता की कृपा प्राप्त करने के लिए विधि-विधान से पूजा करें।
पूजा करने से पहले तुलसी माता को जल अर्पित करें और फिर पूजा-पाठ आरंभ करें। धूप आदि जलाकर तुलसी माता की पूजा करें।
ध्यान रहे कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं करना चाहिए, इससे तुलसी जी नाराज होती हैं।
इस दिन पूजा करते समय तुलसी चालीसा का पाठ करें, ऐसा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और कष्ट दूर होते हैं।
वहीं चालीसा पढ़ने के बाद तुलसी आरती का भी पाठ करें, इससे तुलसी जी प्रसन्न होती हैं।
तुलसी माता के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें, इससे विष्णु जी और माता तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com