भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से शुरु हुआ। मैच के पहले दिन रिकॉर्ड 23 विकेट गिरे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई, भारतीय तेज गेंदबाजों का जमकर कहर बरसा। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके।
वहीं पहली पारी में भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। भारत की तरफ से शुभमन, रोहित और विराट ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबादा, लुईस एनगिडी और नांद्रे बर्जर को 3-3 विकेट मिले। भारत की तरफ से कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।
इसी के साथ टेस्ट के इतिहास में 128 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 1896 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 21 विकेट गिरे थे।
वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 62 रन पर 3 विकेट खो चुकी है। एडेन मार्करम और डेविड बेडिंघम क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
वहीं दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो विकेट चटकाए हैं और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com