Ind vs SA: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 23 विकेट, 128 साल का टूटा रि


By Amrendra Kumar Yadav04, Jan 2024 11:58 AMjagran.com

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से शुरु हुआ। मैच के पहले दिन रिकॉर्ड 23 विकेट गिरे।

केपटाउन में खेला जा रहा है यह मुकाबला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर ऑलआउट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर ऑलआउट हो गई, भारतीय तेज गेंदबाजों का जमकर कहर बरसा। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके।

भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट

वहीं पहली पारी में भारतीय टीम भी 153 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। भारत की तरफ से शुभमन, रोहित और विराट ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

रबादा, एनगिडी और बर्जर को मिले 3-3 विकेट

अफ्रीका की तरफ से कगिसो रबादा, लुईस एनगिडी और नांद्रे बर्जर को 3-3 विकेट मिले। भारत की तरफ से कोहली ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

टूटा 128 साल पुराना रिकॉर्ड

इसी के साथ टेस्ट के इतिहास में 128 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 1896 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 21 विकेट गिरे थे।

दूसरी पारी में 3 विकेट खो चुकी है दक्षिण अफ्रीका

वहीं दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 62 रन पर 3 विकेट खो चुकी है। एडेन मार्करम और डेविड बेडिंघम क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

दूसरी पारी में मुकेश ने चटकाए 2 विकेट

वहीं दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो विकेट चटकाए हैं और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन क्रिकेटर्स की बेटियां फैशन के मामले में किसी से कम नहीं, देखें फोटोज