मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग संपन्न हुई। मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों व छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग हुई।
मध्यप्रदेश में इस साल रिकॉर्ड वोटिंग हुई। मतदाताओं ने इस चुनाव में बढ़चढ़कर भाग लिया और अपने मत का प्रयोग किया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 80 प्रतिशत वोटिंग हुई। यहां पिछले तीन विधानसभा चुनावों का रिकॉर्ड टूटा है।
वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों में सुबह से ही भारी भीड़ देखने को मिली। महिलाओं में वोट देने को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला।
वहीं छत्तीसगढ़ की 70 सीटों में 74 फीसदी मतदान हुआ। भूपेश बघेल के क्षेत्र में शाम तक करीब 75 फीसदी मतदान हुआ।
यहां दूसरे चरण के लिेए 958 उम्मीदवार मैदान में थे और इसकी किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई है।
छत्तीसगढ़ में करीब 1 करोड़ 17 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोटिंग कर ली थी। कुछ क्षेत्रों में हल्की झड़प भी देखने को मिली।
इन चुनावों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। मध्यप्रदेश में बहुमत के लिए 116 सीट और छत्तीसगढ़ में बहुमत के लिए 46 सीटें होनी चाहिए।
राजनीति से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM