PM Kisan Yojana: 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, ऐसे करें आवेदन


By Amrendra Kumar Yadav07, Dec 2023 09:00 PMjagran.com

PM kisan yojana

पीएम किसान योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का माध्यम है। इस योजना के तहत किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रूपये दिये जाते हैं।

तीन किस्तों में मिलती है राशि

इस योजना के तहत किसानों को 3 किस्तों में 2-2 हजार रूपये दिए जाते हैं। अब तक इसके माध्यम से 15 किस्त जारी की जा चुकी हैं।

16वीं किस्त के लिए करें आवेदन

इस योजना के तहत अब 16वीं किस्त के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। अगर आप इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, तो जानें कैसे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

घर बैठे कर सकते हैं आवेदन

इसमें रजिस्ट्रेशन करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है, घर बैठे भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, आइए जानते हैं कि स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस क्या है।

वेबसाइट पर करें रजिस्टर

इस योजना के तहत किसानों को पहले पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर करना जरूरी है। इसके लिए pmkisan.gov.in पर रजिस्टर करें।

लॉगिन करें

इसके बाद pmkisan.gov.in पर लॉगिन करें और फिर फॉर्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें और इसके बाद न्यू फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें।

रूरल या अर्बन को चुनें

इसके बाद अगर आप शहरी या ग्रामीण जिस भी क्षेत्र से हैं, उसे भरें। इसके बाद आधार और मोबाइल नंबर भरकर राज्य को सेलेक्ट करें। इसके बाद ओटीपी प्राप्त कर उसे भरें।

बैंक अकाउंट और अन्य जानकारी भरें

इसके बाद बैंक डिटेल्स और अन्य जानकारी भरें और फिर आधार आथेंटिकेशन पर क्लिक करें।

खेत से जुड़े डॉक्युमेंट्स शेयर करें

इसके बाद ओटीपी भरकर सबमिट करें और फिर खेत से जुड़े डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सेव बटन पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन कंप्लीट

ऐसा करने के बाद मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट का मैसेज आएगा, जिससे पता चलेगा कि रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो गया है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सर्दियों में बिस्‍तर में ही करें ये योगासन, शरीर रहेगा गर्म