गणेश उत्सव पर सफलता के लिए करें ये 6 उपाय


By Ashish Mishra20, Sep 2023 09:00 PMjagran.com

गणेश उत्सव

इस समय हर जगह गणेश उत्सव की धूम है। इस दौरान घर में गणेश जी की पूजा की जाती हैं। आइए जानते हैं कि गणेश उत्सव पर क्या उपाय करने चाहिए?

घर में सुख-समृद्धि

गणेश उत्सव के दौरान गणपति जी की पूजा करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है। ऐसा करने से मनोकामना भी पूरी होती है।

मंत्र का जाप करना

अगर आपक जीवन में सफलता चाहते हैं तो गणेश जी के 'मेधोल्काय स्वाहा' मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपका दिमाग भी तेज होगा।

आहुति देना

अगर आपने बच्चे की खुशी को बरकरार रखना चाहते हैं तो गौबर के उपले पर कपूर और लौंग की आहुति दें। इसके बाद लौ को बच्चे के माथे पर लगा दें।

भोग लगाना

अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए गणेश जी को 11 मोदक का भोग लगाना चाहिए। अगर मोदक न हो तो बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।

नारियल पर कलावा

बांधना अगर किसी व्यक्ति की वजह से आपके कामों में बाधा आ रही हो तो नारियल पर सात बार कलावा लपेटकर गणेश जी को चढ़ाना चाहिए।

गुड़ चढ़ाना

अगर आपके करियर में किसी प्रकार की बाधा आ रही हो तो गणेश जी के मंदिर में जाकर गुड़ चढ़ाना चाहिए।

आत्मविश्वास बढ़ाना

अगर आपका आत्मविश्वास कम हो रहा हो तो गणेश जी को चंदन का तिलक लगाना चाहिए। ऐसा करने आत्मविश्वास बढ़ने लगता है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

Ganesh Chaturthi 2023: 10 दिन तक करें ये 4 उपाय, बरसेगा धन