एंग्जाइटी से तुरंत राहत पाने के लिए करें ये उपाय


By Farhan Khan16, Aug 2023 11:44 AMjagran.com

एंग्जाइटी

चिंता और तनाव आज के लाइफस्टाइल का हिस्सा बन चुका है, जिसकी वजह से एंग्जाइटी की परेशानी लोगों में तेजी से बढ़ रही है।

जीवनशैली का हिस्सा

यह इतना आम हो गया है कि लोगों ने दुर्भाग्य से इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना शुरू कर दिया है।

गहरा असर

लगातार एंग्जाइटी से जूझ रहे व्यक्ति के जीवन के सभी पहलुओं पर इसका गहरा असर पड़ने लगता है।

कारगर उपाय

ऐसे में आज हम आपको एंग्जायटी दूर करने के कुछ कारगर उपायों के बारे में बताएंगे।

गहरी सांस लें

एंग्जाइटी की स्थिति में गहरी सांस लेना एक शक्तिशाली तकनीक है, जो नर्वस सिस्टम को तुरंत शांत करने में मदद कर सकती है।

ग्राउंडिंग तकनीक

आप ग्राउंडिंग तकनीक भी अपना सकते हैं। जिसमें कि चार चीजें जिन्हें आप छू सकते हैं, तीन चीजें, जो आप सुन सकते हैं और दो चीजें जिन्हें आप सूंघ सकते हैं।

मांसपेशियों को आराम

एंग्जाइटी अक्सर चिंता की वजह से होती है। इस दौरान मांसपेशियों को आराम देने से काफी राहत मिल सकता है।

विजुअलाइजेशन

टेक्निक के दौरान आंखों बंद करें और मन को एक शांत वातावरण में होने का एहसास दिलाएं, जैसे आप किसी शांत बीच पर हैं या फिर किसी हरे-भरे जंगल में।

संगीत सुने

शांत करने वाले या सुकून देने वाले गानों की एक प्लेलिस्ट बनाएं जिन्हें आप चिंता होने पर सुन सकें। 

करें ये 3 योगासन, खून की कमी होगी पूरी