इन उपायों से सिरदर्द से मिल सकता है छुटकारा


By Farhan Khan28, Jun 2023 04:40 PMjagran.com

सिर दर्द की प्रॉब्लम

आज की लाइफस्टाइल में सिर दर्द की प्रॉब्लम किसी को भी हो सकता है, जिससे राहत पाने के लिए लोग दवाइयों का सहारा लेते हैं।

दवाइयां

हालांकि कई बार इन दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण सेहत को नुकसान होने का खतरा भी रहता है।

घरेलू उपाय

ऐसे में आज हम आपको उन घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिससे आपको सिर दर्द में राहत मिल सकती है।

नींबू का रस

यह सबसे कारगर नुस्खा है। इसके लिए 1 ग्लास में गर्म पानी लें और उसमें नींबू का रस मिलाकर पी लें। सिरदर्द मिनटों में गायब हो जाएगा।

पुदीने का रस

सिर दर्द में वैसे पुदीना का रस भी बहुत ही फायदा पहुंचाता है। पुदीना, मेंथोन और मेंथाल के मुख्य एलिमेंट्स आपको सिर दर्द से तुरंत राहत दिलाते हैं।

माथे पर लगाएं

कुछ पुदीने की पत्तियां लें और उसका रस माथे पर लगाएं। इससे कुछ ही मिनटों में सिरदर्द दूर हो जाएगा।

तुलसी

तुलसी मसल्स को रिलैक्स करती है। एक कप पानी में तीन या चार तुलसी की पत्तियों को कुछ मिनट तक उबाल लें। इसमें कुछ मात्रा में शहद भी मिला लें फिर इसे चाय की तरह पिएं।

अदरक

अदरक सिर में ब्लड वेसेल्स की सूजन को दूर करने में मदद करता है। इसकी मदद से सिर दर्द दूर होता है।

एक या दो बार पिएं

इसके लिए अदरक के रस और नींबू के रस को बराबर मात्रा में मिलाएं। इसे दिन में एक या दो बार पिएं।

बरसात में झड़ते बालों के लिए करें ये उपाय