कम उम्र में अर्थराइटिस से बचने के लिए बेस्ट हैं ये उपाय


By Farhan Khan23, Jan 2024 12:37 PMjagran.com

आर्थराइटिस एक बीमारी

आर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। इसे बस दवाइयों और लाइफस्टाइल में बदलाव की मदद से मैनेज किया जा सकता है।

आर्थराइटिस से बचने के उपाय

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम उम्र में आर्थराइटिस का शिकार होने से खुद को बचा सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।

जोड़ों के टेंडन्स में सूजन

आर्थराइटिस एक ऐसी समस्या है, जिसमें जोड़ों के टेंडन्स में सूजन आ जाती है। इस वजह से जोड़ों में अकड़न और हिलाने-डुलाने में काफी दर्द सहना पड़ता है।

वजन बढ़ना

अधिक वजन होने की वजह से जोड़ों पर अधिक दबाव पड़ता है, जिस कारण से ज्वाइंट की हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। ऐसे में वजन कम करने की कोशिश करें।

एक्सरसाइज न करना

एक्सरसाइज करने से आपके ज्वाइंट एक्टिव रहते हैं और मजबूत बनते हैं। इससे मांसपेशियां भी मजबूत बनती है, जो वेट बियर करने में मददगार होती हैं।

वॉकिंग और रनिंग करें

ऐसे में वॉकिंग और रनिंग जैसी आसान एक्सरसाइज मददगार हो सकती हैं। साथ ही, यह वजन कंट्रोल करने में भी मदद करती हैं।

हेल्दी डाइट खाएं

हेल्दी डाइट खाने से हड्डियों और मांसपेशियों को हेल्दी रखने के लिए आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। इससे वे मजबूत बनते हैं और आसानी से टूटते नहीं है।

कैल्शियम वाली चीजें खाएं

अपनी डाइट में कैल्शियम, विटामिन-डी, प्रोटीन और मैग्नीशियम जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर फूड आइटम्स को डाइट में शामिल करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

लौंग के तेल का ऐसे करें इस्तेमाल, बाल होंगे घने