शनि की कृपा पाने के लिए करें बस यह 1 उपाय


By Farhan Khan05, Feb 2024 09:00 PMjagran.com

साढ़ेसाती शुरू होना

जब व्यक्ति के जीवन में शनि की दशा यानी साढ़ेसाती या ढैय्या शुरू होती है तो उसे उसके किए गए कर्मों का फल प्राप्त होता है। उनको श​नि पीड़ा से गुजरना पड़ता है।

शनि से जुड़ा उपाय

शनि की वक्र दृष्टि से कोई नहीं बच पाया। शनि की दृष्टि पीड़ा से बचने के लिए कई उपाय है। आइए ऐसे ही एक उपाय के बारे में बताएंगे।

शनि स्तोत्रं का पाठ

एक्सपर्ट के मुताबिक शनि की पीड़ा से बचने के ​लिए सबसे आसान उपाय पिप्लाद मुनि द्वारा रचित शनि स्तोत्रं का पाठ करना है।

काला तिल अर्पित करें

शनिवार के दिन आप किसी शनि मंदिर में जाएं और शनि महाराज को नीले फूल, सरसों का तेल, नीले या काले वस्त्र, फल, शमी के फूल, काला तिल आदि अर्पित करें।

प्रार्थना करें

इसके बाद पिप्लाद मुनि का स्मरण करें और उनसे शनि पीड़ा से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। उसके बाद पिप्लाद शनि स्तोत्रं का पाठ प्रारंभ करें।

राजा दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ

आप चाहें तो पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर भी पिप्लाद शनि स्तोत्रं का पाठ कर सकते हैं. यदि आपके पास समय हो तो इसके साथ राजा दशरथ कृत शनि स्तोत्र भी पढ़ सकते हैं।

पिप्लाद शनि स्तोत्रं

य: पुरा नष्टराज्याय, नलाय प्रददौ किल। स्वप्ने तस्मै निजं राज्यं, स मे सौरि: प्रसीद तु।।

मंत्र

केशनीलांजन प्रख्यं, मनश्चेष्टा प्रसारिणम्। छाया मार्तण्ड सम्भूतं, नमस्यामि शनैश्चरम्।।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इस दिन मां काली की पूजा करने से दुश्मन का होगा नाश