अक्सर लोग धनतेरस, दिवाली, भैया दूज आदि के शुभ अवसर पर नई चीजों की खरीदारी करते हैं। इन शुभ अवसरों पर लोग सोना खरीदना भी पसंद करते हैं।
अगर आप भी इस दिन सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन चीजों का ध्यान रखें नहीं तो धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं।
सोने की शुद्धता को कैरेट में मापा जाता है। 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है। इसकी कीमत भी सबसे ज्यादा होती है।
जब भी सोना खरीदें या कोई ज्वेलरी खरीदें तो उस पर भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) का हालमार्क चेक करना चाहिए।
सोने का भाव रोज उतरता-चढ़ता रहता है। ऐसे में सोना खरीदने से पहले उसके लेटेस्ट रेट की जानकारी करें, उसके बाद ही सोना खरीदें।
कई ज्वेलरी दुकानदार ज्वेलरी की मेकिंग कॉस्ट लेते हैं, ये कॉस्ट अलग-अलग हो सकती है। डिजाइन के आधार पर भी इसकी कॉस्ट में बदलाव आता है।
सोना खरीदते समय अपने बजट का ध्यान जरूर रखें, जिससे कि आपकी वित्तीय स्थिति बिगड़े नहीं। एक बजट सेट करें, इसके अंदर ही खरीदारी करें।
अक्सर फाइनेंशियल एक्सपर्ट गोल्ड को क्रेडिट कार्ड से न खरीदने की सलाह देते हैं, ऐसा करने से वित्तीय रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बिजनेस से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com