Diwali की सफाई के दौरान ध्यान रखें ये बातें


By Amrendra Kumar Yadav07, Nov 2023 07:00 AMjagran.com

दिवाली पर्व

दिवाली साफ-सफाई और प्रकाश का पर्व है, इसे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी।

साफ-सफाई

इस त्योहार में साफ-सफाई का विशेष महत्व है, इसके लिए लोग महीनों पहले सफाई में जुट जाते हैं। माना जाता है कि माता लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है।

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपनाकर सफाई के कार्य को आसान बना सकते हैं। ये टिप्स सफाई करते समय आपके काम आ सकती हैं।

घर का खराब सामान करें बाहर

सफाई के दौरान घर का खराब सामान जैसे फटे हुए जूते चप्पल, खराब चीजों को फेंक दें, इनको घर में रखने से नकारात्मकता आती है।

पंखों की सफाई पहले करें

घर की सफाई करते समय पंखे और ऊपर की सफाई पहले कर लें, जिससे बाद में धूल न गिरे। बाद में पंखे साफ करने पर अन्य चीजें गंदी होंगी।

इलेक्ट्रिसिटी पॉवर करें ऑफ

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की सफाई करते समय ध्यान रखें, पहले सारे स्विच ऑफ कर दें, जिससे करंट का खतरा न रहे।

जरूरतमंद को दे पुराने कपड़े

सफाई के दौरान मिले पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय किसी जरूरतमंद को दे दें, जिससे वो उनके काम आ सके।

सफाई का सामान पहले इकट्ठा करें

घर की सफाई से पहले सफाई करने के लिए बाल्टी, मग, ब्रश ले लें। सफाई करते समय इनकी जरूरत सबसे ज्यादा पड़ती है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हड्डियों को खोखला कर देते हैं ये फूड्स, डाइट से करें बाहर