मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है। इस दिन भक्त हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करते हैं।
इस दिन हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ नियमों का ध्यान रखना चाहिए। इससे विशेष फल मिलते हैं।
इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत शुभ माना जाता है। चालीसा का पाठ करने से पहले स्नान करें। मंगलवार या शनिवार के दिन से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करें और 40 दिन तक यह उपाय करें।
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और गरीब लोगों की मदद करें, इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करना चाहिए। इसके अलावा इस दिन भगवान को चमेली का तेल अर्पित कर सकते हैं।
हनुमान जी राम जी के अनन्य भक्त हैं, इसलिए हनुमान जी की पूजा करने से पहले राम जी की भी पूजा करें, इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
हनुमान जी को लड्डू अति प्रिय है, इसलिए इस दिन लड्डू का भोग लगाएं। इसके बाद प्रसाद वितरित करें।
मंगलवार और शनिवार के दिन तामसिक भोजन से बचना चाहिए, इससे हनुमान जी नाराज होते हैं।
आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM