Renault India ने इन कारों को नए फीचर्स और वैरिएंट के साथ किया लांच


By Amrendra Kumar Yadav09, Jan 2024 06:58 PMjagran.com

Renault India ने कारों किया है अपडेट

Renault India ने अपनी 3 कारों के फीचर्स में बड़ा बदलाव किया है, कंपनी ने क्विड, काइगर और ट्राईबर के फीचर्स में बदलाव किया है।

क्या किए हैं बदलाव

कंपनी ने इन कारों को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है, इसके अलावा इनकी नई कलर स्कीम भी पेश की है। आइए जानते हैं कंपनी ने कौन से नए फीचर्स अपडेट किए हैं।

Renault Kwid

कंपनी ने इस कार के क्लाइंबर वर्जन को 3 नए डुअल टोन बॉडी शेड्स में पेश किया है। नए फीचर्स में यह कार 8 इंच के इंफोटेनमेंट के साथ आ रही है। आजकल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की मांग बढ़ रही है, जिसे देखते हुए कंपनी ने बदलाव किया है।

14 सेफ्टी फीचर्स के साथ कम दामों में उपलब्ध

यह कार 14 सेफ्टी फीचर्स के साथ कम दामों में बाजार में उपलब्ध है, इसकी कीमत 4.69 लाख रूपये से शुरु हो रही है।

Renault Kiger

इस कार की बात करें तो इसमें सेमी लैदरेट सीट्स के साथ सेमी लैदरेट स्टीयरिंग की सुविधा दी गई है। वहीं पहले के वेरिएंट में मौजूद टर्बो इंजन अब रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ दिया गया है।

6 लाख से शुरु है यह कार

इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 लाख रुपये से हो रही है। इसके सभी वेरिएंट पर एलईडी केबिन लैंप दिया गया है।

Renault Triber

इस कार में ड्राईवर सीट आर्मरेस्ट और पावर ओआरवीएम दिया गया है। वहीं इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा भी दी गई है।

15 सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध है यह कार

यह कार 15 सेफ्टी फीचर्स के साथ उपलब्ध है, इसमें रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर भी दिया गया है। इसके ब्लैक बॉडी कलर पर ऑफर भी मिल रहा है। 5.99 लाख रूपये से इसकी कीमत शुरू हो रही है।

पढ़ते रहें

ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये हैं 5 लाख के अंदर मिलने वाली कारें