इस साल 2024 में भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था।
ऐसे में आप इस दिन देशभक्ति से भरी देश के जज्बे को सलाम करती कुछ बॉलीवुड फिल्मों को देख सकते हैं।
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पकिस्तान के युद्द पर आधारित फिल्म थी। जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी।
अजय देवगन स्टारर 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत है। फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह का जीवन दर्शाया गया है।
1999 के कारगिल युद्द पर बनी इस फिल्म में कैप्टन बत्रा के कठिन जीवन को दर्शाया गया है। जिसमें कैप्टन बत्रा समेत अन्य भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी सेना को मूंह तोड़ जवाब देते देखा गया है।
साल 2003 में रिलीज हुई यह फिल्म 'एलओसी:कारगिल' भी भारत और पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्ष को दर्शाती है।
विक्की कौशल की यह फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2016 में पुलवामा अटैक के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकवादी लांच पैड पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
आलिया भट्ट की यह फिल्म भी देशभक्ति के भावना से भरी हुई है। फिल्म में एक भारतीय लड़की की जासूस बनने से लेकर पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी से शादी करने तक की कहानी दिखाई गई है।