क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चाय की पत्ती हमारे कई काम आ सकती है
अगर स्किन पर टैनिंग हो गई है, तो बची हुई चाय पत्ती से टैनिंग दूर कर सकते हैं
चाय बनाने के बाद बची इसकी पत्ती आपकी जख्म भरने में काम आ सकती है
अगर आप बर्तनों पर लगी चिकनाहट को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं
चाय की बची हुई पत्ती पौधों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकती है
एक बार चाय बनाने के बाद आप बची हुई पत्तियों का इस्तेमाल फिर से चाय बनाने के लिए कर सकते हैं
बची हुई पत्ती का इस्तेमाल आप घर में मौजूद मक्खियों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं
किचन के पुराने डब्बों की बदबू को हटाने के लिए चाय की बची हुई पत्तियां कारगर होगी
बालों में चमक लाने के लिए भी आप बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं