चाय बनाने के बाद फेंकें नहीं बची हुई पत्ती, ऐसे आ सकती है काम


By Harshita Saxena22, Mar 2023 05:03 PMjagran.com

बड़े काम की चायपत्ती

क्या आप जानते हैं कि चाय बनाने के बाद बची हुई चाय की पत्ती हमारे कई काम आ सकती है

त्वचा के लिए गुणकारी

अगर स्किन पर टैनिंग हो गई है, तो बची हुई चाय पत्ती से टैनिंग दूर कर सकते हैं

चोट ठीक करने में सहायक

चाय बनाने के बाद बची इसकी पत्ती आपकी जख्म भरने में काम आ सकती है

ऑयली बर्तनों की करें सफाई

अगर आप बर्तनों पर लगी चिकनाहट को हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं

पौधों को दे पोषण

चाय की बची हुई पत्ती पौधों को पोषण देने में मददगार साबित हो सकती है

चाय बनाने के लिए दोबारा करें यूज

एक बार चाय बनाने के बाद आप बची हुई पत्तियों का इस्तेमाल फिर से चाय बनाने के लिए कर सकते हैं

मक्खियों को दूर भगाने में असरदार

बची हुई पत्ती का इस्तेमाल आप घर में मौजूद मक्खियों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं

डिब्बों की बदबू करें दूर

किचन के पुराने डब्‍बों की बदबू को हटाने के लिए चाय की बची हुई पत्तियां कारगर होगी

बालों के लिए करें इस्तेमाल

बालों में चमक लाने के लिए भी आप बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं

गर्मियों में आम पन्ना से करें कोल्ड ड्रिंक्स को रिप्लेस, जानें इसके फायदे