अगर आपके पास लहरिया साड़ी है और इसे फिर से यूज करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इन तरीकों से इसे रीयूज कर सकते हैं।
आजकल कैप वाले आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल कैप बनवाने में कर सकते हैं।
आप लहरिया साड़ी से बने केप को टीशर्ट, कुर्ती और साड़ी के साथ आराम से कैरी भी कर सकते हैं।
शरारा कुर्ती काफी चलन में है। ऐसे में आप पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल शरारा के रूप में कर सकते हैं।
इसे डिजाइनर लुक देने के लिए आप गोटा या बीट्स वर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप किसी भी सिंपल कुर्ते के साथ पहन सकते हैं।
आप सिल्क की लहरिया साड़ी से लहंगा भी डिजाइन करवा सकते हैं। लहंगे के साथ आप अलग से डिजाइनर चोली और दुपट्टा डिजाइन करवा सकते हैं।
लहरिया साड़ी का इस्तेमाल आप कुर्ता बनवाने के लिए भी कर सकते हैं। कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए गोटा पत्ती या फिर लाइट एंब्रॉयडरी भी करवा सकते हैं।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com