Fashion Tips: पुरानी लहरिया साड़ी को ऐसे करें रीयूज


By Farhan Khan07, Jun 2023 03:38 PMjagran.com

लहरिया साड़ी

अगर आपके पास लहरिया साड़ी है और इसे फिर से यूज करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इन तरीकों से इसे रीयूज कर सकते हैं।

कैप आउटफिट

आजकल कैप वाले आउटफिट काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आप पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल कैप बनवाने में कर सकते हैं।

टीशर्ट

आप लहरिया साड़ी से बने केप को टीशर्ट, कुर्ती और साड़ी के साथ आराम से कैरी भी कर सकते हैं।

शरारा कुर्ती

शरारा कुर्ती काफी चलन में है। ऐसे में आप पुरानी लहरिया साड़ी का इस्तेमाल शरारा के रूप में कर सकते हैं।

बीट्स वर्क

इसे डिजाइनर लुक देने के लिए आप गोटा या बीट्स वर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आप किसी भी सिंपल कुर्ते के साथ पहन सकते हैं।

लहंगा

आप सिल्क की लहरिया साड़ी से लहंगा भी डिजाइन करवा सकते हैं। लहंगे के साथ आप अलग से डिजाइनर चोली और दुपट्टा डिजाइन करवा सकते हैं।

कुर्ता

लहरिया साड़ी का इस्तेमाल आप कुर्ता बनवाने के लिए भी कर सकते हैं। कुर्ते को डिजाइनर लुक देने के लिए गोटा पत्ती या फिर लाइट एंब्रॉयडरी भी करवा सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

ये हैं भारत के अद्भुत पार्क, सफर बन जाएगा यादगार