भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने शानदार पारी खेली।
इस मैच में रिंकू सिंह ने धमाकेदार पारी खेली। महज 21 गेंदों में रिंकू सिंह ने 38 रन बनाए।
इस पारी में रिंकू सिंह ने 2 चौके और 3 छक्के लगाए और सभी का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने रिंकू सिंह की इस पारी की सराहना की है। गायकवाड़ ने कहा कि आईपीएल के बाद से वह सबकी पसंद बन गए हैं।
गायकवाड़ ने आगे कहा कि वह पहली गेंद से प्रहार नहीं करते बल्कि सेट होने का समय लेते हैं और फिर आक्रमण करता है।
गायकवाड़ ने कहा कि फिनिशर्स रिंकू सिंह से बहुत कुछ सीख सकते हैं। पहले वह कुछ देर क्रीज पर समय बिताएं और फिर आक्रमक रूप से खेलें।
इसी साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
पूरे आईपीएल में रिंकू सिंह ने बल्ले से शानदार पारियां खेलीं और 14 मैचों में 474 रन बनाए।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com