भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली।
रोहित शर्मा ने शतक के साथ-साथ कई रिकॉर्ड बनाए हैं,ऐसे ही कुछ रिकॉर्ड की बात करेंगे।
रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 5वां शतक जड़ा। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। रोहित से पीछे सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने टी20 में 4-4 शतक जड़े हैं।
इसी के साथ रोहित शर्मा ने टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। रोहित ने इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े।
वहीं रोहित और रिंकू सिंह ने मिलकर 5वें विकेट के लिए बड़ी साझेदारी की है। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 190 रन जोड़े। आपको बता दें भारतीय टीम 22 रन के स्कोर 4 बड़े विकेट गंवा चुकी थी।
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, इसमें जीत निर्धारित करने के लिए 2 सुपर ओवर खेले गए जिसमें भारतीय टीम ने 10 रनों से जीत दर्ज की।
इसी के साथ रोहित ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है, रोहित अब तक 42 टी20 मुकाबले जीत चुके हैं वहीं धोनी ने 41 टी20 मुकाबले जीते थे।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com