बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के घर दूसरी बार किलकारी गूंजी है।
भारतीय कप्तान एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने शुक्रवार को एक बेटे को जन्म दिया।
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है।
रोहित और रितिका की शादी 13 दिसंबर, 2015 को हुई थी। दोनों की शादी को 9 साल होने वाले हैं।
इसके साथ ही अब रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में हिस्सा ले सकते हैं। जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय कप्तान ने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट मैच खेले हैं।
रोहित शर्मा ने इस दौरान 22 पारियों में 708 रन बनाए हैं। साथ ही उनके बल्ले से 3 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला।
यह देखना बाकी होगा कि रोहित शर्मा गावस्कर ट्रॉफी में क्या खास कमाल कर पाते हैं? क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com