Rohit Sharma को क्यों कहा जाता है Hitman? बनाया ये रिकॉर्ड


By Abhishek Pandey08, Dec 2022 01:29 PMjagran.com

9वें नंबर पर की बल्लेबाजी

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

नहीं की ओपनिंग

ज्यादा दिक्कत होने पर उन्होने ओपनिंग में नहीं उतरे थे, लेकिन जब टीम को उनकी जरूरत थी। उन्होने टीम का साथ दिया।

28 गेंदों में 51 रन की पारी

रोहित ने 28 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी।

पूरे किए 500 छक्के

रोहित ने अपनी इस पारी में 3 चौकों के अलावा 5 छक्के लगाए। इस दौरान उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

गेल से पीछे

अब रोहित के नाम 502 छक्के हैं, और इस मामले में वह क्रिस गेल से पीछे हैं।

क्रिस गेल का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 553 रन बनाए हैं।

बांग्लादेश की जीत

मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 का टारगेट भारत के समक्ष पेश किया, इसके बाद बांग्लादेश ने 5 रन से यह मुकाबला जीत लिया।

Ind vs NZ: शमी ने 5 विकेट लेकर लगाई रिकॉर्ड की झड़ी