भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है।
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 30वां शतक ठोक दिया।
रोहित शर्मा ने इस मैच में 85 बॉल में 101 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।
इस शतक के हिट मैन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है, रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैचों में 30 शतक जड़े थे।
रिकी पोंटिंग और रोहित शर्मा अब वनडे मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए है।
इसके अलावा भारतीय कप्तान श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नंबर तीन की पोजीशन पर पहुंच गए हैं।
जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 270 छक्के जमाए थे जबकि रोहित ने अपने 241वें वनडे में इस आंकड़ें को पार किया।
वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के नाम दर्ज है, जिसमें उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के जमाए हैं।
रोहित शर्मा भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।