हिटमैन ने भारत-पाक मैच में तोड़ा किंग कोहली का रिकॉर्ड


By Farhan Khan15, Oct 2023 04:44 PMjagran.com

भारत बनाम पाकिस्तान

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया।

रोहित शर्मा

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।

192 रन का लक्ष्य

भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा मारे गए 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया।

कोहली का रिकॉर्ड

हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित ने तूफानी पारी खेलकर विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया।

86 रन

साल 2019 में विराट कोहली ने बतौर कप्तान मैनचेस्टर में 77 रन की पारी खेली थी। रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान विश्व कप में पाक के खिलाफ 86 रन बनाए, जो कि सबसे ज्यादा रहे।

सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर खास मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा।

अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज

रोहित वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अब रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

एमएस धोनी

रोहित के नाम अब 7 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं, जबकि सचिन ने 6 अर्धशतक जमाए थे। इस मामले में एमएस धोनी भी उनसे पीछे है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन विकेटकीपर ने किए सर्वाधिक स्टंप