शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान द्वारा मारे गए 192 रन के लक्ष्य को 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया।
हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित ने तूफानी पारी खेलकर विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
साल 2019 में विराट कोहली ने बतौर कप्तान मैनचेस्टर में 77 रन की पारी खेली थी। रोहित ने बतौर भारतीय कप्तान विश्व कप में पाक के खिलाफ 86 रन बनाए, जो कि सबसे ज्यादा रहे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर खास मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ा।
रोहित वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से अब रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित के नाम अब 7 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं, जबकि सचिन ने 6 अर्धशतक जमाए थे। इस मामले में एमएस धोनी भी उनसे पीछे है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com