9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय टीम के कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं।
यह रिकॉर्ड आज तक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी नहीं बना पाए।
रोहित अगर इस टेस्ट सीरीज में शतक जड़ देते हैं, तो वह बतौर कप्तान क्रिकेट के तीन फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।
वर्ल्ड क्रिकेट में क्रिकेट के तीन फॉर्मेट टी20, वनडे और टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा अभी तक तीन बल्लेबाज ही अंजाम दे पाए है।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान तिलकरत्ने दिलशान, दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम शामिल हैं।
2007 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक टीम के लिए कुल 430 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।