Ind vs Ban: हिटमैन तोड़ सकते हैं धोनी का ये रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav18, Oct 2023 10:00 PMjagran.com

हिटमैन रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस विश्व कप में रोहित जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

शानदार रिकॉर्ड

रोहित के खाते में कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनको तोड़ना काफी मुश्किल है। रोहित ने इस विश्व कप के 3 मैचों में 200 से अधिक रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक और पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली।

बांग्लादेश से मैच

भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है, जो कि 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में रोहित के शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

तोड़ सकते हैं माही का रिकॉर्ड

अगर रोहित शर्मा अपनी इसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो वह इस मुकाबले में एम एस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

एमसीए स्टेडियम में होगा मुकाबला

यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 25 रन दूर हैं।

धोनी ने बनाए 241 रन

धोनी ने बतौर कप्तान साल 2011 में 241 रन बनाए और साल 2015 में 237 रन बनाए। ऐसे में रोहित अगर 25 रन बना लेते हैं तो वह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएंगे।

सौरभ गांगुली हैं टॉप पर

विश्व कप में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा रन सौरभ गांगुली के नाम है। गांगुली ने साल 2003 विश्व कप में 465 रन बनाए थे।

कोहली और कपिल देव

वहीं इस लिस्ट में कोहली और कपिल देव दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 2019 विश्व कप में 433 रन बनाए और कपिल देव ने 1983 विश्व कप में 303 रन बनाए।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

युजवेंद्र चहल की वाइफ लगती है बला की खूबसूरत, देखें फोटोज