भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा 30 अप्रैल 2023 को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
रोहित का पूरा नाम रोहित गुरुनाथ शर्मा है। उनका जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था।
रोहित ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू साल 2007 में वनडे क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ किया था। उनका टेस्ट में डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में हुआ।
जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें पूरे देशभर से फैंस और क्रिकेट दिग्गज से बधाइयां मिल रही है।
रोहित ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने कुल पांच बार आईपीएल का खिताब जीते हैं।
जन्मदिन के इस मौके पर आइए यह जानने की कोशिश करते हैं कि रोहित शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?
रोहित न सिर्फ इंटरनेशनल और नेशनल क्रिकेट मैच से कमाते हैं बल्कि आईपीएल से भी उनकी खूब कमाई होती है।
रोहित शर्मा की एक महीने में 1.2 करोड़ से ज्यादा की कमाई हैं। उनके नेटवर्थ का ग्राफ हर साल बढ़ता रहता है। पिछले साल रोहित शर्मा की नेटवर्थ 195 करोड़ रुपये थी।