भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है। बुधवार को भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबला हुआ।
रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। इसी बीच हिटमैन ने तूफानी अंदाज में 63 गेंदों पर शतक ठोका।
रोहित ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले का रिकॉर्ड कायम किया।
रोहित ने कपिल देव के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। कपिल देव ने 1983 में 72 गेंदों पर शतक लगाया था।
यही नहीं रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अब अपने नाम कर लिया है।
हिटमैन ने इस मामले में क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है। गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के दर्ज हैं।
रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग से आगे निकल गए हैं।
हिटमैन के बल्ले से एकदिवसीय क्रिकेट में निकला यह 31 शतक रहा। वहीं, पोंटिंग के नाम वनडे में 30 शतक दर्ज हैं।
50 ओवर के फॉर्मेट में बतौर ओपनर सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा ने सनत जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया है।