हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के विरूद्ध होगा।
रोहित के नाम कई शानदार रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह कई रिकॉर्ड तोड भी चुके हैं। रोहित के ऐसे ही एक रिकॉर्ड की चर्चा करेंगे।
विश्व कप इतिहास की बात करें तो सचिन तेंदुलकतर और रोहित शर्मा के खाते में बराबर-बराबर शतक दर्ज हैं। दोनों खिलाड़ियों के खाते में 6-6 शतक दर्ज हैं।
रोहित शर्मा ने 2019 के विश्व कप में ही 5 शतक जड़ दिए थे। एक शतक जड़ने के बाद वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे।
1 शतक लगाते ही रोहित विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा का विश्व कप में रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
रोहित ने 2015 और 2019 के विश्व कप को मिलाकर कुल 17 मैच खेले हैं और इस दौरान 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं। विश्व कप में रोहित के खाते में 6 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं।
रोहित और सचिन के बाद बात करें तो शतक लगाने के मामले में कुमार संगकारा और रिकी पोंटिंग का नाम दूसरे स्थान पर आता है। दोनों के खाते में 5-5 शतक दर्ज हैं।
वहीं तीसरे नंबर की बात करें तो इस लिस्ट में 6 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें सौरभ गांगुली, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, डेविड वार्नर, एबी डिविलियर्स व मार्क वा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने विश्व कप में 4-4 शतक लगाए हैं।
स्पोर्ट्स व क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com