एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार इसको पाकिस्तान और श्रीलंका आर्गनाइज कर रहे हैं।
इस सीजन में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और यह टूर्नामेंट इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
वहीं भारत पाकिस्तान का महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाना है, इसके लिए फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं।
इस मैच में पाकिस्तान को सबसे अधिक खतरा कप्तान रोहित शर्मा से होगा, क्योंकि रोहित का एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है।
रोहित ने एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके खाते में 367 रन दर्ज हैं।
ये रन बनाने के लिए रोहित ने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
एक बार फिर से रोहित से उम्मीदें हैं कि वह 2 सितंबर को होने वाले मैच में जबरदस्त पारी खेलेंगे।
इस टूर्नामेंट में रोहित के बाद कुमार संगकारा का नाम आता है, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक 306 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com