Ind vs Afg: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं इयॉन मोर्गन का ये बड़ा रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav09, Jan 2024 02:04 PMjagran.com

भारत बनाम अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है, इसके लिए भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है, साथ ही विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

हिटमैन तोड़ सकते हैं बड़ा रिकॉर्ड

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा इस सीरीज में बड़ा कीर्तिमान रच सकते हैं, इस कीर्तिमान को तोड़ने के लिए रोहित महज कुछ कदम ही दूर हैं।

बतौर कप्तान छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर

दरअसल रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने बतौर कप्तान टी20 में 82 छक्के लगाए हैं।

ईयोन मार्गन से थोड़ा पीछे

वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ईयोन मॉर्गन इस मामले में रोहित से आगे हैं, मॉर्गन ने टी 20 क्रिकेट में 86 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा 5 छक्के लगाते ही मॉर्गन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

रोहित तोड़ सकते हैं कोहली का रिकॉर्ड

वहीं हिटमैन विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। रोहित बतौर कप्तान विराट का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 44 रन दूर हैं।

रोहित ने बनाए हैं 1527 रन

दरअसल रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 1527 रन बनाए हैं, रोहित ने यह रन 51 मैचों में बनाया है, वहीं कोहली ने कप्तान रहते हुए सबसे छोटे फॉर्मेट में 1570 रन बनाए हैं। कोहली ने यह रन 50 मैचों में बनाए हैं।

तकरीबन डेढ़ साल बाद हुई है वापसी

टी20 विश्व कप 2022 के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट नहीं खेला है, इनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक टीम की कमान संभाल रहे थे, वहीं सूर्यकुमार यादव और बुमराह को भी सीरीज में कप्तानी का मौका दिया गया।

मोहाली, इंदौर और बैंगलुरु में खेले जाएंगे मुकाबले

ये तीनों मुकाबले मोहाली, इंदौर और बैंगलुरु में खेले जाएंगे। ये मुकाबले भारतीय समयानुसार, शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Afghanistan के खिलाफ रोहित-विराट की वापसी, गदगद हुए फैंस