कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां पर उसे टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने के बाद 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तैयार है।
रोहित शर्मा अब तक वनडे क्रिकेट में 243 मैचों में 9825 रन बना चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज में वह 10 हजार का आंकड़ा छू लेंगे।
ऐसे में रोहित शर्मा के पास मास्टर ब्लास्टर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। क्रिकेट गॉड सचिन ने यह रिकॉर्ड 259 मैचों में बनाया था।
रोहित शर्मा 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर आ सकते हैं। टॉप पर रन मशीन कोहली हैं, जिन्होंने मात्र 205 पारियों में यह कीर्तिमान हासिल किया।
वनडे इंटरनेशनल में अब तक सिर्फ 14 बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं, जिनमें से 5 भारतीय हैं।
10 हजार रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा भारत के 6वें बल्लेबाज बन सकते हैं। अब तक भारत की तरफ से गांगुली, द्रविड़, सचिन, धोनी और कोहली 10 हजार रन पूरे कर चुके हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीती टेस्ट सीरीज में एक शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
ऐसे में उनकी फार्म को देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वे आगामी सीरीज में 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं, जिससे मात्र 175 रनों की दूरी पर हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com