यूक्रेन में तबाही का मंजर


By Abhishek Pandey28, Sep 2022 05:18 PMjagran.com

दोनो देशों में युद्ध

रुस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरु हुए 7 महीने से अधिक समय हो चुका है।

दोनो देश की सेना आमने-सामने

दोनो देशों की सेना आमने-सामने हैं, फिलहाल दोनो में से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं है।

रिजर्व सैनिकों की तैनाती

रुसी राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रिजर्व सैनिकों को यूक्रेन की जंग में उतारने का ऐलान कर दिया है।

यूक्रेन के शहरों पर हमला

रुस की सेना ने यूक्रेन के खार्किव समेत अन्य शहरों में जबरदस्त हमले किए हैं।

खार्किव पर हमला

रुसी मिसाइल द्वारा किए गए हमले में खार्किव शहर के अस्पताल समेत कई इमारतें पूरी तरह तबाह हो गया।

मिसाइलों से हमला

यूक्रेन के कई इलाकों में रुसी मिसाइलों ने भारी तबाही मचाई है।

रुस ने तेज किए हमले

पिछले कुछ दिनों से रुसी सेना का यूक्रेन पर हमले काफी तेज हो गए हैं।

जिऑर्जिया मेलोनी बनेंगी इटली की प्रथम महिला प्रधानमंत्री