क्रिकेट के भगवान, मास्टर ब्लास्टर जैसे नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम ऐसे ऐसे रिकॉर्ड कायम है, जो आज तक बरकरार है।
ऐसा ही एक रिकॉर्ड सचिन ने आज ही के दिन कायम किया था। 16 मार्च का दिन हर क्रिकेट फैन के लिए काफी यादगार रहा है।
साल 2012 में आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी तोड़ नहीं पाया है।
सचिन ने 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में शतक लगाया था।
इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली थी।
यह शतक सचिन के लिए बेहद खास था। यह उनके करियर का 100वां शतक था। सचिन ने शतक के लिए 138 गेंद खेली थी।
इसी के साथ सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए थे।
सचिन ने 12 मार्च 2011 को विश्व कप के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 99 वां शतक बनाया था।
इसके बाद साल 2012 में एशिया कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।