विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है। विश्व कप में कई खिलाड़ियों के नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनकी बराबरी करना बहुत मुश्किल है।
सचिन तेंदुलकर के खाते में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन ने अपने करियर में कुल 6 विश्व कप खेले लेकिन 2003 का विश्व कप सचिन के लिए काफी खास रहा।
2003 विश्व कप में सचिन का बल्ला जमकर बरसा था। सचिन ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी।
सचिन ने इस टूर्नामेंट में 673 रन बनाए, जो कि उस साल का सर्वाधिक स्कोर था। इसके लिए सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
इस टूर्नामेंट में सचिन ने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए। सचिन ने 11 पारियों में यह कारनामा किया।
इस टूर्नामेंट में सचिन सिर्फ दो मैचो में ज्यादा रन नहीं बना सके। केन्या के खिलाफ ग्रुप मैच में सचिन सिर्फ 5 रन बना सके थे।
सचिन का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में बोलता रहा, हालांकि वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर ही पेवेलियन लौटे।
2003 विश्व कप में भारत की दावेदारी बहुत मजबूत थी लेकिन भारतीय टीम यह टूर्नामेंट जीत नहीं सकी। उस साल भारतीय टीम विश्व विजेता बनते बनते रह गई थी।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com