वजन घटाने के लिए बेस्ट हैं ये सलाद, ऐसे बनाएं झटपट


By Farhan Khan11, Oct 2023 12:08 PMjagran.com

सलाद

सलाद का सेवन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। खाने से पहले सलाद का एक बाउल खाने से पाचन से जुड़ी कई समस्याएं दूर की जा सकती हैं।

न्यूट्रिशन

सलाद में कई सारी कच्ची और पकी सब्जियों, फलों, बीज और अंकुरित अनाजों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इसे बहुत ही ज्यादा न्यूट्रिशन बना देते हैं।

एसिडिटी जैसी समस्या दूर

खाने के बाद होने वाली एसिडिटी, गैस, अपच, कब्ज जैसी कई समस्याओं सलाद खाने से दूर होती हैं।

वजन घटाने में मददगार

सबसे जरूरी कि सलाद खाने से वजन भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। आइए एक ऐसी ही टेस्टी एंड हेल्दी सलाद के बारे में बात करते हैं।

ऐसे बनाएं सलाद

एक बड़े बाउल में, छोले, चेरी टमाटर, खीरा, लाल शिमला मिर्च, लाल प्याज, ऑलिव्स, फेटा चीज़, अजमोद और पुदीने की पत्तियां मिलाएं।

चीजें मिक्स करें

ड्रेसिंग बनाने के लिए ऑलिव ऑयल, रेड वाइन सिरका, पीसा हुआ लहसुन, सूखे अजवाइन, नमक और काली मिर्च को एक कटोरे में मिक्स करें।

15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें

ड्रेसिंग को चने के मिश्रण के ऊपर डालें और चम्मच से मिला लें। सर्व करने से पहले सलाद को लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

World Sight Day 2023: आंखों की सेहत बनाए रखने के लिए खाएं ये चीजें