बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान ने कई हीरोइनों के साथ हिट फिल्में की हैं।
वही 90 के दशक की ये एक्ट्रेसेज अब काफी बदल गई हैं। जिनको पहचान पाना मुश्किल होगा। आइये देखें लिस्ट।
मैंने प्यार क्यूँ किया जैसी फ़िल्मो में नजर चुकी सलमान की ये हीरोइन अब काफी बदल चुकी हैं।
'जुड़वां और 'बंधन' जैसी फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस रंभा पहले से काफी बदल गई हैं।
ख़ामोशी द म्यूजिक में सलमान खान संग दिख चुकी मनीषा को अब पहचान पाना मुश्किल है।
फिल्म 'अंदाज अपना अपना में सलमान की एक्ट्रेस जूही चावला बहुत बदल गई हैं।
फिल्म 'तेरे नाम' में सलमान की गर्लफ्रेंड बनी भूमिका चावला का लुक एकदम बदल गया है।
सलमान अमीषा संग फिल्म 'ये है जलवा' में दिखीं थीं। एक्ट्रेस का लुक काफी चेंज हो गया है।