दिसंबर महीना सिनेमा के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस महीने में कई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की एनिमल और विकी कौशल की सैम बहादुर रिलीज हो रही है।
सैम बहादुर में विकी कौशल एक बार फिर से आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। एडवांस बुकिंग में यह फिल्म कमाल दिखा रही है।
विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर तकरीबन 50 करोड़ की लागत से बनी है। एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसकी अच्छी ओपनिंग की उम्मीद की जा रही है।
इस फिल्म के लिए करीब 2,500 स्क्रीन्स पर बुकिंग चल रही है और अब तक इसके करीब 40 हजार टिकट बिक चुके हैं।
सिर्फ हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब तक एडवांस बुकिंग में 1 करोड़ 24 लाख की कमाई कर चुकी है।
फिल्म का प्रमोशन जोरों शोरों से चल रहा है। कोलकाता, दिल्ली जैसे शहरों में अभिनेता इसके प्रमोशन के लिए जा रहे हैं।
भारत के पूर्व आर्मी चीफ मेजर जनरल सैम मानेक्शा के जीवन पर आधारित फिल्म सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है।
विकी कौशल इससे पहले भी आर्मी मैन का किरदार उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में निभा चुके हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com