वनडे में संजू सैमसन ने तोड़ा राहुल द्रविड़ और रिषभ पंत का रिकॅार्ड


By Abhishek Pandey07, Oct 2022 04:02 PMjagran.com

वनडे सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

संजू सैमसन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में संजू सैमसन फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

वनडे इंटरनेशनल मैच

संजू सैमसन को पहली बार भारतीय धरती पर वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला।

बेस्ट पारी

भारतीय जमीन पर पहली बार इंटरनेशनल मैच खेल रहे संजू सैमसन ने इस सीरीज के पहले मुकाबले में अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली।

नया रिकॉर्ड

इस पारी के दम पर उन्होंने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और रिषभ पंत के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

86 रनों की शानदार पारी

संजू के इस मैच में 63 गेंदों पर 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 86 रन बनाए।

दूसरी सबसे बड़ी पारी

अपनी इस पारी के बाद वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेज करते हुए हारे हुए मैच में दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने।

राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर

इसके साथ ही उन्होने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। संजू अब इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गए जबकि द्रविड़ तीसरे नंबर पर खिसक गए।

भारतीय टीम के स्टैंडबाय खिलाड़ी जो खेल सकते है विश्व कप