लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलने पर बेहतरीन बल्लेबाज संजू सैमसन ने शानदार शतक बनाया। संजू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला शतक जड़ा।
संजू सैमसन ने 108 रनों की शानदार पारी खेली, इस दौरान सैमसन ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। सैमसन के शतक की बदौलत भारतीय टीम यह मुकाबला 78 रनों से जीतने में सफल रही।
इसी के साथ भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। 5 साल बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी। कप्तान के एल राहुल ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है।
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने संजू सैमसन की बैटिंग की जमकर तारीफ की है, स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सैमसन की शान में कसीदे पढ़े।
संजू सैमसन ने शॉट सेलेक्शन की तारीफ की है। गावस्कर ने कहा कि आज संजू का शॉट सेलेक्शन गजब का रहा।
आगे बातचीत में गावस्कर ने कहा कि यह शतक संजू के करियर को नया आयाम दे सकता है, इस शतक से करियर में उनको और मिलेंगे और वह अपनी बैटिंग पर अधिक विश्वास करने लगेंगे।
हालांकि पहली सेंचुरी के लिए सैमसन को लंबे समय का इंतजार करना पड़ा। सैमसन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2015 में डेब्यू किया था लेकिन काफी समय से वह टीम से बाहर थे।
सैमसन ने पहला शतक जड़कर मीडिया से बातचीत में कहा कि यह मोमेंट मेरे लिए इमोशनल करने वाला है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com