यदि टीम में दिनेश कार्तिक होते तो यह तुलना की जाती है, कि दिनेश-पंत में कौन बेस्ट है।
पिछले लंबे समय से फ्लॉप चल रहे रिषभ पंत को लेकर कई सारे सवाल उठ रहे हैं। क्योंकि कई बड़े मुकाबलों में रिषभ को मौका दिया गया लेकिन उनका बल्ला नहीं चला।
अगर रिषभ पंत और संजू सैमसन में तलाशा जाए कि दोनो में बेहतर विकेटकीपर कौन है और आंकडे़ क्या कहते हैं?
रिषभ पंत की बात करें तो टेस्ट में उनका बल्ला खूब रन उगलता है, लेकिन वनडे और टी-20 में वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पाते हैं।
व्हाइट गेंद क्रिकेट की बात करें तो 95 मैच में पंत के नाम 1842 रन हैं। इसमें उन्होंने 8 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है जबकि संजू सैमसन ने 27 मैच में 626 रन बनाए हैं।
लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका औसत पंत से काफी अच्छा है। वनडे क्रिकेट में सैमसन ने 66 की औसत से रन बनाया है, जबकि पंत का औसत केवल 35 है।