सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद मिला भारतीय टीम में मौका


By Amrendra Kumar Yadav30, Jan 2024 02:24 PMjagran.com

सरफराज खान भारतीय टेस्ट स्क्वैड में शामिल

घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भारतीय टेस्ट टीम के स्क्वैड में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिला मौका

दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में के एल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए हैं जिसके बाद सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को स्क्वैड में शामिल किया गया है।

2 फरवरी से शुरु होगा टेस्ट

पहले टेस्ट मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा, दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरफराज को दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिलेगा।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है, सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास 45 मैचों की 66 पारियों 3912 रन बनाए हैं।

14 शतक और 11 अर्धशतक

इस दौरान सरफराज ने 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं, वहीं उच्चतम स्कोर की बात करें तो सरफराज का बेस्ट स्कोर 301 नाबाद रन का है।

लिस्ट-ए मैच

वहीं लिस्ट-ए मैचों की बात करें तो सरफराज ने 37 मैचों में 629 रन बनाए हैं, इस दौरान सरफराज ने 1 शतक जड़ा है।

लंबे समय से इंतजार

सरफराज को टीम इंडिया में डेब्यू का लंबे समय से इंतजार था, ऐसे में भारतीय टीम में शामिल होने के बाद सरफराज को क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों की तरफ से बधाइयां मिल रही हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

IPL Auction 2023: ये हैं आईपीएल के इतिहास के 6 सबसे महंगे खिलाड़ी