महाशिवरात्रि पर बन रहा विशेष योग, मिलेगा मनचाहा वरदान


By Abhishek Pandey13, Feb 2023 04:46 PMjagran.com

महाशिवरात्रि

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

शिव की उपासना

महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव की उपासना करते हैं और व्रत का पालन करते हैं। महाशिवरात्रि के दिन शिव भक्त भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद की कामना करते हैं।

कब है महाशिवरात्रि

इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023 को शनिवार के दिन मनाया जाएगा।

दुर्लभ संयोग

महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत का अत्यंत दुर्लभ संयोग बन रहा है। साथ ही इस दिन सर्वाथ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

भगवान शिव की कृपा

ज्योतिष में इस संयोग में कुछ उपाय बताए गए हैं, जिन्हें कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त की जा सकती है।

शिवलिंग पर अभिषेक करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा कर जल में काला तिल मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेक करें।

बेलपत्र चढ़ाएं

महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर 21 बेलपत्र एक-एक करके भगवान शिव को अर्पित करें। साथ ही शिव चालीसा का पाठ भी करें।

ॐ नमः शिवाय' का जाप करें

सर्वार्थ सिद्धि योग में 13 बेलपत्र लें और उसपर शहद लगाएं। 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करते हुए ईश्वर को समर्पित करें।

शिव का ध्यान करें

पूजा करने से पहले स्नान करना महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सर्वार्थ सिद्धि योग में स्नान कर भगवान शिव का ध्यान करें।

फेंगशुई की ये 5 चीजें जगा देंगी सोई किस्मत