भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया।
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रनों का स्कोर बनाया।
वहीं नीदरलैंड की बात करें तो 41 ओवर खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर केवल 205 ही रन सकी और जीत पाकिस्तान के खाते में गई।
इसी बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज साउद शकील ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में 32 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए साउद शकील सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
इससे पहले वर्ल्ड कप में इससे कम गेंद में बस एक ही बार पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया था।
बता दें पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने वाली पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही।
इसके बाद से साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी की।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com