साउद ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड


By Farhan Khan08, Oct 2023 10:00 AMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया।

पाकिस्तान टीम

मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 286 रनों का स्कोर बनाया।

नीदरलैंड टीम

वहीं नीदरलैंड की बात करें तो 41 ओवर खेलते हुए 10 विकेट के नुकसान पर केवल 205 ही रन सकी और जीत पाकिस्तान के खाते में गई।

साउद शकील

इसी बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज साउद शकील ने अपने डेब्यू वर्ल्ड कप मैच में 32 गेंद पर अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया।

सबसे तेज अर्धशतक

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए साउद शकील सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

सबसे कम गेंद

इससे पहले वर्ल्ड कप में इससे कम गेंद में बस एक ही बार पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया था।

शुरुआत बेहद खराब

बता दें पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करने वाली पाकिस्‍तान की शुरुआत बेहद खराब रही।

शतकीय साझेदारी

इसके बाद से साउद शकील और मोहम्‍मद रिजवान ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 रन की शतकीय साझेदारी की।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान