भगवान शिव को चढ़ाएं ये फूल, होगी सौभाग्य की प्राप्ति


By Shivani Singh20, Jul 2022 11:37 AMjagran.com

फूल चढ़ाने से शिवजी होंगे प्रसन्न

शिवपुराण में कुछ ऐसे फूलों का जिक्र किया गया है जिन्हें शिवजी को अर्पित करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है।

धतूरे का फूल

शिवजी को धतूरे के फूल और फल चढ़ाने से संतान प्राप्ति के साथ अन्य मनोकामनाएं भी जल्द पूरी हो जाती हैं।

मदार का फूल

भगवान शिव को सफेद या लाल रंग के मदार के फूल अति प्रिय हैं। इन्हें चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

चमेली के फूल

बिगड़ते हुए काम को बनाने के लिए भगवान शिव को चमेली का फूल अर्पित करें। इससे सुख-समृद्धि भी घर आएगी।

हरसिंगार का फूल

भगवान शिव को हरसिंगार का फूल अतिप्रिय है। सुख-संपत्ति के लिए शिवजी को हरसिंगार का फूल अर्पित करें।

गुलाब का फूल

भगवान शिव को गुलाब का फूल अर्पित करने से धन समृद्धि मिलती है। इसके साथ ही सेहत अच्छी रहती है।

अलसी के फूल

सावन के दिनों में भगवान शिव को अलसी का फूल अर्पित करें। ऐसा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिलती है।

बेला का फूल

विवाह में हो रही देरी के लिए सावन में भगवान शिव को बेला का फूल चढ़ाएं। इससे विवाह का योग प्रबल होता है।

Pitru Paksha 2023:पितृ पक्ष में न करें ये 5 काम, लग जाएगा दोष